Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

दिनदहाड़े 14 वर्षीय बालिका का अपहरण, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…06 मई 2023।हनुमानगढ़ के डबलीराठान गांव में कार सवार युवकों द्वारा 14 वर्षीय बालिका का दिनदहाड़े अपहरण करने से हड़कंप मच गया। बालिका के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कार सवार बालिका का अपहरण कर ले हुए दिखाई दे रहे हैं। बालिका के अपहरण से आक्रोशित ग्रामीणों ने डबली राठान के बाजार बंद करवा दिए और हनुमानगढ़ सूरतगढ़ हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। भारी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बालिका के अपहरण के 5 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस बालिका का सुराग नहीं लगा सकी जबकि परिजनों ने अपहरणकर्ताओं के बारे में उसी समय जानकारी दे दी थी दूसरी तरफ अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवा दी थी और पुलिस की विभिन्न टीमें अपहरणकर्ताओं और बालिका की तलाश में जुटी है मगर अभी तक सफलता नहीं मिली वहीं भारी संख्या में ग्रामीण चक्का जाम किए हुए हैं और पुलिस प्रशासन के अधिकारी डबली राठान गांव में मौजूद है। मगर ग्रामीण बालिका की सुरक्षित बरामदगी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। फिलहाल गांव में माहौल गर्माया हुआ है और पुलिस प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश में जुटे हैं और पुलिस टीमें अपहरणकर्ताओं और बालिका की तलाश में जुटी हैं।

 

सोर्स : न्यूज़

error: Content is protected !!