श्रीडूंगरगढ़ लाइव…06 मई 2023। कानून अपराधी को सजा जरूर देता है देर से ही सही। ढाई साल पहले हुए अत्याचार की सजा अब मिली है।मामला बीकानेर के खाजूवाला का है
बीकानेर के खाजूवाला में महज तेरह साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में अदालत ने अभियुक्त को बीस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही पचास हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।
करीब ढाई साल पहले दुष्कर्म का ये मामला खाजूवाला थाने में दर्ज हुआ था। तब आरोप लगाया गया कि सोहन सिंह नामक युवक ने घर में अकेली बैठी तेरह साल की नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया। उस समय घर के सभी लोग खेत गए हुए थे। परिवादी पहुंचे तो लड़की के रोने की आवाज आ रही थी, सोहन सिंह घर वालों को धक्का देकर भाग गया। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की और जांच करके अदालत में चालान पेश कर दिया। अदालत ने खाजूवाला के 14 बीडी निवासी सोहन सिंह पुत्र दर्शन सिंह को दोषी करार दिया। पोक्सो एक्ट के तहत उसे बीस साल के कठोर कारावास की सजा सुना दी है। उसे दो अलग अलग मामलों में पचास हजार रुपए का अर्थदंड भी अदालत में देना होगा। ऐसा नहीं करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। इस मामले में विशिष्ट लोक अभियोजक (पोक्सो) सुभाष साहू ने इस मामले में पीड़िता की ओर से अदालत में पक्ष रखा।
सोर्स:न्यूज़










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर