
श्रीडूंगरगढ़ लाइव…03 मई 2023।कस्बे के घुमचक्कर के पास महेश द्वार के अंदर जगदम्बा इलेक्ट्रिकल्स का आज शुभारंभ हुआ। प्रोपराइटर अनिल ओड ने बताया कि ट्यूबवेल मोटर, पानी की मोटर, चक्की मोटर, बूस्टर एवं सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत की जायेगी।ओमप्रकाश ओड ने बताया कि बिजली फिटिंग का कार्य भी उचित दर पर किया जाएगा।

मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के प्रदेशसचिव ललितसिंह ओड़, बाबूलाल प्रजापत, लिछूराम ओड़ , भोजराज प्रजापत, तारासिंह ओड सहित अनेक जन उपस्थित रहे।

भास्कर फास्टफूड एन्ड रेस्टोरेंट का हुआ शुभारंभ
कस्बे के मुख्य बाजार के बॉम्बे मॉल के पास डागा कटला में भास्कर फास्टफूड एन्ड रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ।संचालक देवेश सेवग ने बताया कि उनके यहाँ उत्तम क्वालिटी के केक,पेस्ट्री उपलब्ध रहेंगे और सैंडविच, बर्गर, चाऊमीन, मन्चूरियन, मोमोज, पिज्जा की हर वेरायटी ग्राहकों की पसंद के अनुसार बनाई जाएगी। मोहित सेवग ने बताया कि उनके यहाँ होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध होगी।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।