Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के उदरासर ओर धोलिया गांव में फाका किसान चित्तित प्रशासन बेफिक्र।

श्रीडूंगरगढ़ तहसील में पिछले दिनों में टिड्डियों का कहर था और अभी फाका किसान पर दोहरी मार । उदरासर ओर धोलिया गांव में पिछले 4 दिनों से फाका का कहर जारी है कोई भी प्रशासन अधिकारी यहां पर नहीं पहुंचे हैं और कोई भी दवाई छिड़काव की भी सुविधा नहीं है प्रशासन अधिकारियों को बार-बार फोन भी कि या गया फिर भी कोई जवाब नहीं आया किसान बहुत ही परेशान है अब किसानों के हाथ में कुछ नहीं बचा है और सरकार कोई भी मदद कर नहीं रही है फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है ऊपर से कोई अच्छी बरसात नही हुई हैं।

 

 

error: Content is protected !!