श्रीडूंगरगढ़ लाइव…30 अप्रेल 2023।
” प्रकृति और पर्यावरण के संतुलन में सहयोगी है पक्षी जगत “
रतनगढ़। पर्यावरण सरंक्षण पर कार्य कर रही संस्था नेचर एनवायरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसाइटी (न्यूज) ताल छापर द्वारा रविवार अलसुबह स्थानीय अशोक स्तंभ सर्किल पर गौरैया बचाओ अभियान के तहत मिट्टी के आकर्षक घोंसले नि: शुल्क वितरित किए गए। संस्था के पदाधिकारी शंकर लाल सारस्वत ने बताया कि घरेलू चिड़िया गौरैया की घटती हुई संख्या को रोकने के उद्देश्य से संस्था द्वारा चलाएं जा गौरैया बचाओ अभियान के तहत दो सौ घोंसले बांटे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे योगाचार्य पवन कुमार जोशी ने संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए इसको वर्तमान समय की महती आवश्यकता बताया। कार्यक्रम में संस्था के सरंक्षक साहित्यकार डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने गोरैया की प्रजाति की विलुप्त होते कारणों को बताया और इस विषय पर चिंता प्रकट करते हुए इस अभियान को इस दिशा में सार्थक बताया। संस्था के पार्थ सोनी और नेचर गाइड़ जितेन्द्र स्वामी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मिट्टी के घोंसले सही ढंग से लगाने की विधि बताई गई । कार्यक्रम में छापर मुकेश धानक , सतवीर राजपूत और रतनगढ़ के पक्षी प्रेमी सुभाष त्रिवेदी ,सुदीप जोशी सहित अन्य लोगों ने घोंसले वितरण में सहयोग दिया। आयोजन को सफल बनाने में नवल महर्षि,भोजराज व्यास, वासुदेव चाकलान , राजकुमार,जगदीश शर्मा,, सूर्यप्रकाश सुथार,अभिनव शर्मा,पप्पू सिंह राठौड़,धर्म प्रकाश शर्मा , मांगीलाल बावलियां, नन्द किशोर शर्मा,संजय भुवालका ,पप्पू लाधानिया,नरेश भातदा,सुशील हारित,राहुल व्यास ,गोपाल स्वामी,भोलाराम स्वामी,बजरंग राजपूत,आशु लाटा,विनोद शर्मा,मनोज सारस्वत,प्रहलाद स्वामी,अरविंद मिश्रा,श्रीभगवान सुथार , गीतूश्री घोड़ेला आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीकांत आत्रेय ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण के संतुलन में पक्षी जगत सहायक हैं। न्यूज के पदाधिकारी शंकारलाल सारस्वत ने आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि न्यूज संस्था द्वारा इस राज्यव्यापी अभिनव अभियान के तहत ग्यारह हजार घोंसले लगाने का लक्ष्य हैं।











अन्य समाचार
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा