श्रीडूंगरगढ़ लाइव…23 अप्रेल 2023। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के श्रीडूंगरगढ़ दौरे में संशोधन के बाद जिला प्रशासन आया हरकत में।
आज पूरे दिन जिला प्रशासन रहा श्रीडूंगरगढ़ में ।
बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एसपी तेजस्विनी गौतम,उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी,तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, एडिशनल एसपी दिनेश परिहार,श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई सहित जिला प्रशासन के अधिकारी आज सर्वप्रथम सोनियासर गोदारान में पहुंचे और वहां पर शहीद हेतराम गोदारा और मुख्यमंत्री की सभा स्थल का जायजा लिया। इस दौरान जिला प्रशासन के साथ श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा एवं प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा सहित सोनियासर के सरपंच और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

इसके पश्चात जिला प्रशासन की टीम गुसाईसर बड़ा पहुंची जहां राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया जायेगा।

वहाँ से प्रशासन लवाजमा श्रीडूंगरगढ़ के गांव धीरदेसर चोटिया पहुंची। वहां भी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 29 तारीख को शहीद राकेश चोटिया की मूर्ति अनावरण करने आने वाले हैं।इस दौरान नेताओं के साथ जिला प्रशासन ने धीरदसर गांव में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी