श्रीडूंगरगढ़ लाइव…21 अप्रेल 2023।कृषि व्यावसायिक संभावनाओं का क्षेत्र है।इस क्षेत्र में अपने कदम रखते हुए विजय जैन,पूनमचंद नैण,देवीलाल बाना एवं प्रकाश चाहर ने अपने नव प्रतिष्ठान हरियाली कृषि स्टोर श्रीडूंगरगढ़ का आज भव्य शुभारम्भ किया।संचालक सदस्य पूनमचंद नैण ने बताया कि आज हमारे नव प्रतिष्ठान हरियाली कृषि स्टोर घुमचक्कर श्रीडूंगरगढ़ का उद्घाटन IPS किशन सहाय (पुलिस महानिरीक्षक) पुलिस मुख्यालय जयपुर व श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी जी के कर कमलों से हुआ।

विजय जैन ने बताया कि कृषि उपकरणों,बिजली मोटर,वायर-केबल,फ्यूज,पाइप,फव्वारा,सबमर्सिबल पम्प,जीआई पाइप,स्टार्टर वगेरह उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे।

हिमताराम बाना, गुलाबचंद नैण, गंगाराम बाना, ओमप्रकाश बाना सरपँच, गिरधारी महिया विधायक,प्रधान प्रतिनिधि केशरराम गोदारा, भाजपा देहात पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार,बीसूका सदस्य विमल भाटी, शिवप्रसाद तावणियाँ, डॉ. विवेक माचरा, रतन सिंह राठौड़, भंवरलाल बाना पूर्व सरपँच, प्रभुराम बाना,रामकिशन गावड़िया सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।

देखे संचालक सदस्य ने हरियाली कृषि स्टोर की क्या विशेषताऐ बताई…










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।