Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विभागीय मिलीभगत या ठेकेदार की मलाई…इन धूल उड़ती सड़कों का जिम्मेदार कौन…? इन सड़कों के देखे वीडियो

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…18 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ एक ऐसा क्षेत्र बन गया है जहां पर जनता खामोश और जनप्रतिनिधि व नेता मौन है। आमजन में सही और गलत कहने की क्षमता खत्म हो गई है। आमजन ने आंखें मूंद रखी है।वह कुछ भी सहने की आदत डाल चुका है चाहे नगर पालिका हो या दूसरे कोई विभाग। जनता इन सभी से कंठान्त तक भर आई है।
श्रीडूंगरगढ़ LSG योजनांतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा चार सड़कें बनवाई जा रही है जिनमें से कुछ बन गई है। फर्स्ट फेज में कई सड़के बन चुकी है। सेकंड फेज की सड़कें बन रही है ।फर्स्ट फेज में जो सड़के बनी है वह अभी उखड़ रही है। जिनको बने हुए अभी तक 2 साल ही नहीं हुए हैं।हालात यह है कि उन में जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं और सीमेंट के साथ कंक्रीट उड़ने लगी है।

दूसरे फेज की सड़कों का क्या हाल होगा…

जो सेकंड फेस में सड़के बन रही है उनकी मिट्टी हटने के बाद उनका क्या हाल होगा यह तो भगवान ही जाने। हालात यह है कि सड़क निर्माण में जो पीसीसी 3 इंच की होनी चाहिए वह एक से डेढ़ इंच तक हो रही है। ठेकेदारों ने अपने फायदे के लिए इन सड़कों की क्वालिटी से खिलवाड़ किया है और विभाग विभाग ने तो जैसे आंखें मूंद रखी है।ना तो उनका कोई अधिकारियो द्वारा इन सड़कों पर डाले जा रहे सामान का निरीक्षण किया जा रहा है और ना ही सड़कों के बनने के बाद इनका कोई परीक्षण किया जा रहा है। लगता है जैसे यह सब प्रशासनिक सहयोग से हो रहा है या विभागीय अधिकारियों ने मिलीभगत कर रखी है जो इनकी जांच नहीं कर रहे।

एक सवाल अगर इन सड़कों का फाइनल पेमेंट हो गया है तो इनकी मरम्मत का क्या प्रावधान है…?

इनके ठेकेदारों पर क्या कार्रवाई हो रही है..?

इन सड़कों का जिम्मेदार कौन…?

विभाग ने यह सड़के अभी तक जो बन चुकी है उनके बदतर हालत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है और SLG योजना के अंतर्गत जो दूसरे फेस में सड़के बनी है उन सभी सड़कों की बदतर हालात के लिए जिम्मेदार कौन है उन पर क्या कार्रवाई हो रही है…?

पहले के काम पूरे नही…तीसरे फेज के निकले टेंडर

दूसरे फेज की सड़कों का निर्माण बदतर हालत में है फिर भी सार्वजनिक निर्माण विभाग ने तीसरे फेज के लिए सड़कों का टेंडर निकाल दिए हैं। यह टेंडर करोड़ों में है, एक करोड़ 27 लाख की है एक सड़क और कुल 4 सड़कों का टेंडर निकाला है। यह जनता का पैसा है जनता के हितार्थ लगना चाहिए लेकिन विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत से यह पैसा आंधियों में धूल बनकर उड़ रहा है। नेता चेते जनता सब जानती है जनता का वक्त हर 5 साल में आता है आप यह मत समझिए और अभी यह चुनावी साल चल रहा है जनता अगर आंख बंद करके रख सकती है तो आंख खोल करके भी आपको आंखें दिखा सकती है जरा सोच समझ कर काम करें।

LSG योजना में अबतक बनी सड़के

SLG योजना के अंतर्गत अबतक सड़कों का निर्माण हुआ है। जिनमें एक सरदारशहर रोड से हाईस्कूल तक दूसरी गोपाल गौशाला से गजानन्द मूंधड़ा मुख्य बाजार तक,वाया भेरुजी मंदिर होते हुए जिस सड़क की हालत इतने खराब हो चुकी है कि सड़क पपड़ी सीमेंट को उड़ने से रोकने के लिए उसका डामरीकरण किया गया है,तीसरी सड़क बीदासर रोड से वाया एसडीएम निवासी तहसील और पंचायत समिति के बीच वाली गली में बनाई गई है, जहां के ब्लॉक उखड़ चुके हैं जो कि सबसे ज्यादा आवागमन की गली है और जहां पर सरकार के नुमाइंदे बैठते हैं इन नुमाइंदों की भी आंखें इस व्यवस्था को देखकर भी नहीं खुल रही है। चौथी सड़क सरदारशहर रोड से माताजी मंदिर तक बनी है उसकी हालत सड़कों पर रही धूल है।

error: Content is protected !!