श्रीडूंगरगढ़ लाइव…17 फ़रवरी 2023। गुसाईसर बड़ा सरपंच सत्यनारायण सारस्वत ने कहा कि प्रतिभा का हर स्तर पर प्रोत्साहन होना चाहिये।ये भारत के भविष्य है।इनसे ही प्रेरणा लेकर आने वाली पीढियां आगे बढ़ती है।
ग्राम पंचायत गुसाईंसर बड़ा के सरपंच श्री सत्यनारायण सारस्वत ने अपनी ग्राम पंचायत सहित 5 गांवो(गुसाईंसर बड़ा, डेलवा, लाधड़िया, लोढेरा, मणकरासर) के सरकारी नौकरी में नवचयनित कुल 17 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।सरपंच साहब ने प्रत्येक प्रतिभा को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और 1100/- रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए।सरपंच साहब ने बताया की इस प्रकार के आयोजन से नए बच्चे प्रोत्साहित होकर सरकारी नौकरी की तैयारी के प्रति आकर्षित होंगे और भविष्य में विभिन्न पदों पर चयनित होकर ग्रामीण अंचल का नाम रोशन करेंगे।इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुवे और सभी प्रतिभाओं को बधाईयां दी।हरीश सारस्वत ने बताया की सम्मान समारोह के दौरान 7 रेलवे विभाग,2 ग्राम विकास अधिकारी,1 इनकम टैक्स विभाग,2 एयरफोर्स,2 पीटीआई,2 राजस्थान पुलिस और 1 भारतीय सेना में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान हुआ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।