Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, सरपंच ने किया प्रोत्साहित

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…17 फ़रवरी 2023। गुसाईसर बड़ा सरपंच सत्यनारायण सारस्वत ने कहा कि प्रतिभा का हर स्तर पर प्रोत्साहन होना चाहिये।ये भारत के भविष्य है।इनसे ही प्रेरणा लेकर आने वाली पीढियां आगे बढ़ती है।
ग्राम पंचायत गुसाईंसर बड़ा के सरपंच श्री सत्यनारायण सारस्वत ने अपनी ग्राम पंचायत सहित 5 गांवो(गुसाईंसर बड़ा, डेलवा, लाधड़िया, लोढेरा, मणकरासर) के सरकारी नौकरी में नवचयनित कुल 17 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।सरपंच साहब ने प्रत्येक प्रतिभा को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और 1100/- रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए।सरपंच साहब ने बताया की इस प्रकार के आयोजन से नए बच्चे प्रोत्साहित होकर सरकारी नौकरी की तैयारी के प्रति आकर्षित होंगे और भविष्य में विभिन्न पदों पर चयनित होकर ग्रामीण अंचल का नाम रोशन करेंगे।इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुवे और सभी प्रतिभाओं को बधाईयां दी।हरीश सारस्वत ने बताया की सम्मान समारोह के दौरान 7 रेलवे विभाग,2 ग्राम विकास अधिकारी,1 इनकम टैक्स विभाग,2 एयरफोर्स,2 पीटीआई,2 राजस्थान पुलिस और 1 भारतीय सेना में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान हुआ।

error: Content is protected !!