श्रीडूंगरगढ़ लाइव…16 अप्रेल 2023।आज विधायक सेवा केंद्र में अखिल भारतीय सिखवाल समाज ने समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिप्रसाद सिखवाल के नेतृत्व में विधायक गिरधारी लाल महिया का सम्मान किया। हरिप्रसाद सिखवाल ने बताया कि विधायक महिया ने अपने कार्यकाल में जनहितकारी कार्य किये है जिनके लिए जनता आभारी है।हमारे समाज के यहाँ 125 के करीब घर है।हम सेंकडो सालों से यहां रह रहे है लेकिन अभी तक हमारे आराध्य श्रृंग ऋषि का ना तो यहां मंदिर है और ना ही यहां हमारा कोई सामाजिक भवन है।विधायक महोदय से मांग करी कि समाज और मंदिर के लिये सरकारी जमीन का आवंटन किया जाए।इस हेतु एक ज्ञापन विधायक को सौंपा गया।

पूर्व प्रधान भागुराम सहू के साथ देवाराम सिखवाल, बीरमाराम सिखवाल,रामानंद सिखवाल, राधेश्याम सिखवाल, हुलास सिखवाल, जमुना प्रसाद सिखवाल, कोडामल सिखवाल, प्रेम सिखवाल,महेश सिखवाल, मानाराम सिखवाल, अरुण सिखवाल, गोवर्धन सिखवाल, रमेश सिखवाल, जगदीश सिखवाल, महेश गुरु, विनोद कुमार सिखवाल उपस्थित रहे।
देखे वीडियो










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।