

मणकरासर गांव के पीड़ित लोगों की आवाज बने भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने कलेेेक्टर को ज्ञापन दिया
पीड़ित ग्रामीण वासियों के साथ कलेक्टर कार्यालय बीकानेर पहुँचे ताराचन्द सारस्वत ने रोष प्रगट करते हुवे ज्ञापन देकर जिला कलेक्टर को बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के गांव माणकरासर में राजस्व तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ द्वारा ग्राम के वाशिन्दों को अतिक्रमण बताकर धारा -91 भू.रा.अ. के तहत नोटिस जारी किए है जो कि न्यायोचित नहीं है ।

इस सम्बन्ध में आपसे दरख्वास्त है कि माणकरासर गांव में लगभग पूरे गांव की बस्ती 400 घरो की है और लगभग 500 वर्ष पुराना बसा हुआ है । उक्त गांव में श्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार द्वारा राजनैतिक द्वैश्ता के कारण शिकायत करके 214 घरों को अवैध कब्जा बताकर बेदखल करने और जमीन को खाली करने का नोटिस जारी किया है जो सरासर गलत है । जिस जमीन का नोटिस जारी किया गया है । उसमें बसे हुवे लोग लगभग 70-80 सालों से बसे हुवे है । सभी घरों में सरकार द्वारा बिजली पानी का कनेक्शन दिया गया है । काफी घर इन्दिरा आवास से तो काफी घर प्रधानमंत्री आवासीय योजना से बने हुवे है , स्वच्छता अभियान में शौचालय स्नानघर सरकार द्वारा बनाये गये है । सरकार द्वारा सांसी समाज,जोगी समाज,मेघवाल समाज व नायक समाज के सरकारी खर्च से सामुदायिक भवन भी इस क्षेत्र में बने है और उसी क्षेत्र में 4 पानी के होद व ट्यूबवेल सरकार द्वारा बनाये गये है । जिससे पूरे गांव की जलापूर्ति होती है । फिर नोटिस देना कहाँ का न्याय है?? वर्तमान में अकाल की मार , टिड्डीयों के आक्रमण और कोरोना जैसी महामारी से ग्रामीण पहले ही ग्रस्त है ऊपर से इस प्रकार की कार्यवाही अशोभनीय है । राजनैतिक द्वेषता के कारण सरकारी अफसरों द्धारा ग्रामीणों पर हो रहे इस अत्याचार से छुटकारा दिलवाने और सभी नोटिसों को दफ्तर दाखिल करवाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने की मांग की ! जिला कलेक्टर नामित मेहता ने इस आश्वासन दिया की ऐसी कोई कार्यवाही नहीं होगी ! ज्ञापन देने पहुंचे जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के साथ शामिल रहे मोहनलाल कुलड़िया,हडमानाराम कायल ,केशराराम,मालसिंह,हेतराम सहीराम,श्रवणराम आदि संख्यां में ग्राम वासी शामिल रहे !

![]()












अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण