Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ घर से निकला 19 वर्षीय दिनेश सोनी, घर वाले हो रहे परेशान, ढूढ़ने मे करे मदद।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव… 14 अप्रैल 2023।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के उदरासर निवासी श्यामलाल सोनी के पुत्र दिनेश सोनी (19 वर्ष) गुरुवार को सुबह घर से निकल गया था,जो आज खबर लिखे जाने तक अभी तक परिजनों से मिला नही है। श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज अपने सभी जागरूक पाठकों से अपील करता है कि आप दिनेश सोनी कि ढूढ़ने मे सहयोग करे।पिता श्यामसुंदर सोनी ने थाने मे जाकर लिखवाई रिपोर्ट, दिनेश रोजाना उदरासर से श्रीडूंगरगढ़ काम करने के लिये जाता है लेकिन गुरुवार को 11 बजे दुकान आने के बाद तुरंत दुकान से निकल गया और फिर दुकान मालिक ने घर पर फोन किया कि दिनेश घर पर आ गया क्या…?लेकिन दिनेश घर नहीं आया और अभी तक लापता है।कोई जानकारी होने पर तुरंत इन नम्बरो पर कॉल करें।

संपर्क 9928807320,9602914051

 

 

error: Content is protected !!