श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 अप्रेल 2023। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस अब रात्रिकालीन गश्त पर भी बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों, बिना नम्बर की गाड़ियों और सीट बेल्ट ना पहनने वालो पर कार्यवाही कर रही है।

थानाधिकारी अशोक बिश्नोई के निर्देशन में एएसआई हेतराम मय जाब्ता राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त पर है।यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा रही है।एएसआई हेतराम ने बताया कि बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही गाड़ियों पर लग रहा कड़ा जुर्माना लगाया जा रहा है। दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट ना पहनने पर चालान काटे जा रहे है और समझाईश की जा रही है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।