Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

किरकेट र शौकिना’र, मायड़ भाषा र हेताळुआं खातर,मायड़ भाषा म किरकेट कमेंट्री

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…7 अप्रेल 2023।

आईपीएल का क्रेज़ इन दिनों पूरे देश में परवान पर है। लेकिन इस बार आईपीएल के साथ जिओ सिनेमा ने कुछ नवाचार करते हुए स्थानीय भाषा में कमेंट्री को प्रमोट किया है। जोधपुर के आकाश अपने तीन और साथियों के साथ राजस्थान रॉयल्स फैन पेज में जियो सिनेमा पर मैच के प्रसारण के दौरान राजस्थानी भाषा और हिंदी में कमेंट्री करते हैं।

आकाश ने भास्कर से बातचीत ने बताया कि उनका चयन राजस्थान रॉयल्स की एक सोशल मीडिया टीम ने किया था। इसके बाद जिओ सिनेमा की टीम की ओर से इंटरव्यू हुआ और 3 दिन तक ट्रेनिंग हुई। उन्हें क्रिकेट का शौक था और नॉलेज भी इसीलिए उनका सिलेक्शन आसानी से हो गया।

इस पूरे आईपीएल सीजन में जब भी राजस्थान रॉयल्स के मैच होंगे उसमें आकाश और उनके साथ सौरभ पारीक राजस्थानी भाषा में कमेंट्री करेंगे। इनके दो और साथी हिंदी में कमेंट्री करते हैं।

23 साल की उम्र में उपलब्धि

आकाश पुरोहित कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री लिए हुए हैं। उनकी उम्र महज 23 साल है। इस कम उम्र में इतने बड़े प्लेटफार्म पर जाना एक बड़ी उपलब्धि है उनका पैतृक मकान पुराने शहर में कबूतरों के चौक के पास में है।

मोबाइल में सुन सकते हैं राजस्थानी कमेंट्री

इस बार जिओ सिनेमा ने आईपीएल मैच देखने के लिए एक नई पहल की है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निशुल्क जिओ सिनेमा पर यह मैच देखे जा सकते हैं। इसमें फैन पेज सेगमेंट में राजस्थानी और हिंदी भाषा में कमेंट्री आती है। इसके अलावा जिओ सिनेमा ने और भी लोकल लैंग्वेज में कमेंट्री के लिए लोगों को कॉन्ट्रेक्ट पर रखा है।

error: Content is protected !!