श्रीडूंगरगढ़ लाइव…6 अप्रेल 2023। क्षेत्र के गांव बिग्गा के मुकेश व्यास पुत्र गणेश व्यास ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि वह रोजी रोटी के लिए चेन्नई रहता है। वैवाहिक कार्यक्रम के लिए गांव बिग्गा आया हुआ हूँ। गत 04 मार्च की रात को जागरण में रमेश व्यास के घर गया हुआ था। जागरण से रात्रि के 11:30 बजे के करीब मैं अपने घर के लिए रवाना हुआ।घर के रास्ते में बजरंग पुत्र नन्दलाल व्यास, महेन्द्र, अनिल पुत्र सुमेरमल व्यास सहित 5-6 अन्य लोगो ने मेरा रास्ता रोक लिया और मेरे साथ गाली गलौच करने लगे। मेरे विरोध करने पर वो कहने लगे कि हमने तुम्हारे बाप को भी मारकर रेल पटरियों पर डाल दिया था, तू क्या है और इतना कहकर सभी ने मेरे साथ थाप-मुक्कों से और मुझे नीचे गिराकर लातों से मारपीट करने लगे।मेरी गले में पहनी सोने की चैन भी जबरदस्ती छीन ली। मुझे धमकाया कि आइन्दा मौका मिलने पर तेरे बाप की तरह तुझे भी मारकर पटरियों पर डाल देंगें और तू हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी