श्रीडूंगरगढ़ लाइव…6 अप्रेल 2023।सीकर में मंगलवार को बद्री विहार के पास सुबह हुई लाखों रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सीकर पुलिस ने मामले में मास्टरमाइंड सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में से कोई अपने घर तो कोई दोस्त के घर चला गया। पुलिस ने आरोपियों को करीब 200 किलोमीटर से ज्यादा एरिया के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर पकड़ा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
सीकर एसपी करन शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने 4 फरवरी की सुबह सीकर के बद्री विहार के पास नागौर के परबतसर निवासी जितेंद्र के साथ हुई लूट के मामले में 11 लोगों को सीकर और जयपुर में अलग अलग जगह से पकड़ा है। आरोपियों ने जितेंद्र के पास से 60 लाख रुपए लूटे थे। अबतक आरोपियों ने कबूला है कि 30 लाख उनके पास हैं जिसकी बरामदगी और वारदात के दौरान काम में लिए हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस जब आरोपी रणजीत को पकड़ने के लिए गई तो वह घर की दूसरी मंजिल से कूद गया। जिससे वह चोटिल हो गया। वहीं आरोपी कमल खेदड़ को जब पुलिस को पकड़ने गई तो वह पुलिस को देख भागने लगा। आरोपी कमल भागते हुए पहाड़ी के पास पत्थरों पर गिर गया। जिससे उसके पैर में भी चोट आई हैं।

पुलिस ने मामले में निखिल खीचड़ (28), सरजीत (28), अजय कुमार द्वारा (23), अंकित कुमार (23), विकास कुमार (23), रणजीत सिंह (32), राहुल जाट (21), जयपाल (32), अनिल कुमार (23), रिवेश रणवां (21), कमलेश कुमार (26) को गिरफ्तार किया है। वारदात में कई अन्य आरोपी भी शामिल है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही हैं। सीकर एसपी करन शर्मा ने बताया कि सभी आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं। जो पहले भी इसी तरह की वारदातें कर चुके हैं। आरोपियों में शामिल निखिल खीचड़ पहले हवाला का काम कर चुका है। जबकि सरजीत सीकर में हॉस्टल चलाता है। इस पूरी लूट का मास्टरमाइंड सरजीत है। जिसने ही पूरी प्लानिंग की। पुलिस के मुताबिक रणजीत ने बाकी लोगों को तैयार किया। आरोपियों ने जितेंद्र पर फायरिंग करने की कोशिश की थी। लेकिन पिस्टल की मैग्जीन नीचे ही गिर गई। ऐसे में फायर नही हो सका।
आरोपियों को पता था कि पीड़ित जितेंद्र कभी कभार रुपए – लेकर आता था। आरोपियों ने 2 महीने तक के मोटरसाइकिल के जरिए जितेंद्र की रैकी भी की। इसके बाद मंगलवार सुबह वारदात की। एसपी करन शर्मा ने बताया कि जितेंद्र सीकर में ही रामलीला मैदान में किराए के मकान में रहता है। जिसने बताया है कि रुपए जमीन के थे हालांकि इस मामले में अभी जांच जारी है। अबतक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि वारदात में काम में ली गई कर आरोपी जयपाल की थी। जिसने राजधानी जयपुर में 2 महीने पहले अपनी कार चोरी होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपियों को पकड़ने में शहर कोतवाल पवन कुमार चौबे, सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश, कृतिका सोनी, एएसआई हिदायत, दशरथ, विद्याधर, राधेश्याम, हैड कांस्टेबल दुर्गाराम, संतकुमार, भंवरलाल, नरेंद्र, सुभाषचंद, कॉन्स्टेबल लक्ष्मण, मनोज, महावीर, दलीप, दिनेश, शुभकरण, विकास, नेमीचंद, सज्जन, अनुराग, आशीष, भोलाराम, साइबर सेल कांस्टेबल अंकुश, देवीलाल, मनोज, हंसराज सहित सदर, दादिया, रानोली और DST पुलिस टीम की अहम भूमिका रही ।
सोर्स:न्यूज़










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर