Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पूर्व सरपंच उदरासर लेखराम गोदारा ने अपना जन्मदिन मनाया अनोखे अंदाज में ।

श्रीडूंगरगढ़ उदरासर के पूर्व सरपंच लेखराम गोदारा ने अपना जन्मदिन कुछ इस अंदाज में मनाया की एक मिशाल बन जाये।
गोदारा ने अपने जन्मदिन पर 101 पेड़ लगाये। जहा एक ओर आजकल जन्मदिवस के अवसर पर केक काटने पार्टी देने जैसी रिवाज चली आ रही है

दूसरी ओर कोरेना जैसी महामारी में सोशल डिस्टेन्स का भी ध्यान रखते हुवे पार्टी न करते हुवे 101 पेड़ लगाये साथ ही गोदारा ने बताया कि जब तक पेड़ बड़े नही हो जाते इनकी नियमित पानी देने और देख रेख करने की भी जिमेदारी ली हैं।

पेड़ आगुने बास के श्मशान भूमि , उदरासर जीएसएस, अस्पताल ,कुटिया धोरे व आथुना बास के रामदेव जी मन्दिर में लगाये गये। काभी संख्या में युवाओं ने भाग लिया जिसमे पूर्व सरपंच के अलावा प्रभुराम गोदारा , रामनारायण गोदारा,बजरंग लाल गोदारा, मोटाराम भवरिया मुखराम ,जगदीश भारी श्रीराम भारी आदि

error: Content is protected !!