Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जब सो रहे थे अपराधी तब जाग रही थी पुलिस… 800 पुलिसकर्मी, 150 टीमें, 472 जगह दबिश और 605 की धरपकड़

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…5 अप्रेल 2023। राजस्थान पुलिस लगातार एक्शन मॉड में है।ऐसा कोई जिला नही है जहाँ पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए बड़ी कार्यवाहियां ना कि जा रही हो।

कल सुबह जब सभी लोग गहरी नींद में थे तब पाली पुलिस ने मंगलवार तड़के चार बजे पूरे जिले के थाना क्षेत्रों की पुलिस को साथ लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें पुलिस ने 800 पुलिसकर्मियों की 150 टीमें बनाई और 472 ठिकानों पर दबिश दी, यहां से 605 जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने149 वाहन जब्त किए। अवैध शराब व अवैध बजरी भी जब्त की। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मच गया। वे सुबह नींद में सो रहे थे, जब यह कार्रवाई हुई। पिछले तीन दिन में पाली पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।


एसपी अंधेरे में पहुंचे थाने, तीन दिन में एक हजार से अधिक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के अनुसार डीजीपी उमेश मिश्रा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन व आईजी जोधपुर रेंज जयनारायण शेर के निर्देश पर जिले भर के पुलिस थानों के पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक, सीओ सिटी अनिल सारण, कोतवाली प्रभारी रविंद्र सिंह खिंची, ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी विक्रम सिंह सांदू सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने नेतृत्व में सुबह चार बजे 150 टीमों का गठन किया गया। इनमें 800 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। सुबह चार बजे एसपी कोतवाली पहुंचे और यहां से मॉनिटरिंग करते हुए एक साथ 472 ठिकानों पर दबिश दी, यहां से 605 जनों को गिरफ्तार किया। 149 वाहन जब्त किए।

एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट व आबकारी एक्ट में 11 मामले दर्ज किए गए। 8 स्थाई वारण्टी, 164 गिरफ्तारी वारण्टी गिरफ्तार किए। 412 से अधिक जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अवैध बजरी खनन के पांच ट्रैक्टर ट्रोली जब्त की गई। इस कार्रवाई को गुप्त रखा गया। कार्रवाई से कांस्टेबल से लेकर हर स्तर के पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया। पिछले तीन दिन में पाली में कार्रवाई के दौरान एक हजार से अधिक बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं।

स्रोत:न्यूज़

error: Content is protected !!