
श्रीडूंगरगढ़ लाइव…2 अप्रेल 2023।कहते है पुलिस का डर बड़े बड़ो को भीगी बिल्ली बना देता हैं।अपराधी चाहे कितना भी खूंखार हो पर पुलिस के सामने उसके भी पैर कांपते हैं।
राजस्थान की पुलिस राज्य में अपराधियों पर लगातार कार्यवाही कर रही हैं।
चित्तौड़गढ़ जिले में आज हड़कम्प मच गया जब पुलिस ने रविवार को सभी थाना क्षेत्रों के लगभग 381 ठिकानों पर रेड डाली । अचानक हुए इस रेड की कार्रवाई से सनसनी फैल गई। पुलिस की गाड़ियों को देखकर आसपास के लोग भी सकते में आ गए। पुलिस ने आज आज में जिले के 553 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपियों को जब इस कार्रवाई के बारे में पता चला तो वह मौके से भाग निकले।

प्रेग्नेंट लेडी का नाटक करने लगा आरोपी
इस धरपकड़ में चित्तौड़गढ़ पुलिस को काफी जदोजहद करनी पड़ी। कोतवाली पुलिस गांधीनगर में एक ठिकाने पर रेप के आरोपी नासिर खान को पकड़ने गई। घर की एक महिला ने कहा कि बाथरूम में उनकी बेटी है, जो प्रेग्नेंट है। ऐसे में पुलिस की थोड़ी देर असमंजस में पड़ गई। लेकिन जब महिला कॉन्स्टेबल ने जाकर चेक किया तो पता चला कि आरोपी खुद महिलाओं के बुर्के में बैठा हुआ था और महिलाओं का ही दुपट्टा ओढ़ा हुआ था। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। वांछित अपराधी की पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी। इसकी गिरफ्तारी के दौरान एडिशनल एसपी अर्जुन सिंह शेखावत, डिप्टी बुद्धराज टांक, कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह राणावत मौके पर थे।
अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 142 टीमें बनाई।पुलिस ने स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट, पीओ अपराधी, हार्डकोर आरोपी, हिस्ट्रीशीटर सहित कई धाराओं में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया ।एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट के 34, स्थाई वारंटी, पीओ अपराधी, गिरफ्तारी वारंट के 102 आरोपी, एचएस और हार्डकोर इनामी आरोपी 11, जघन्य अपराध में वांछित पांच आरोपी, सामान्य मामलों में वांछित 41 आरोपी, धारा 151 सीआरपीसी के अतिरिक्त 120 अपराधी और धारा 151 सीआरपीसी में 240 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
एसपी दुष्यंत ने बताया कि जिले का सबसे कुख्यात आरोपी बस्सी निवासी श्री राम सुथार को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सोने चांदी के गहने, लेनदेन के कुछ कागज और दो लाख 86 हजार रुपए मिले। चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन डिवीजन में सबसे ज्यादा 111 आरोपियों की धरपकड़ हुई है। उसके बाद निंबाहेड़ा में 98, गंगरार में 90, भदेसर में 78, बड़ीसादड़ी में 64 और चित्तौड़गढ़ में 47 आरोपियों को पकड़ा गया है।
थाने में लगातार आवाजाही के कारण मेले सा माहौल बना रहा।थाने में इतने लोगो को देखकर राह चलते राहगीर भी रुक कर तमाशा देखने लगे गए।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर