Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कल से फ्री…..कल से खुलेगा जादूगर का पिटारा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…31 मार्च 2023।कल से बहुत कुछ फ्री मिलेगा….। चौकिये मत, ये सच है। 1 अप्रेल से नए फाइनेंशियल वर्ष की शुरुआत होगी और राजस्थान में बहुत कुछ बदलने वाला है। बाजीगर के पिटारे से निकली कई योजनाएं कल से मूर्त रूप ले लेगी।

राजस्थान की गहलोत सरकार ने इस बजट में काफी कुछ फ्री देने और कई वस्तुओं पर रियायत देने की घोषणाएं की थी वो कल से प्रभावी होगी।

कई सुविधाओं के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा तो फ्री बिजली से लेकर किराया तक में आपको छूट मिलने वाली है।

कल से गैस सिलेंडर सस्ता मिलेगा, बिजली के बिल अब किसान और आम उपभोक्ताओं दोनों को थोड़े राहत देने वाले हैं। इसके साथ ही सरकार की कई योजनाएं भी कल से लागू हो जाएगी।

जानिये कल से यानी 1 अप्रैल से क्या-क्या बदलने वाला…

11 लाख किसानों को फ्री बिजली

बजट में किसानों को फ्री बिजली और घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट महीने तक फ्री मिलेंगे।प्रदेश के 11 लाख किसानों को 2000 यूनिट महीने तक फ्री बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। किसान को रोज 66 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी फ्री बिजली का फायदा कृषि कनेक्शन पर मिलेगा। इसी तरह आम बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट महीने तक फ्री बिजली मिलेगी।

500 रुपए में गैस सिलेंडर

उज्ज्वला योजना वाले परिवारों को कल से हर महीने री-फिलिंग के केवल 500 रुपए देने होंगे बाकी पैसा राज्य सरकार भरेगी। सीएम ने राहुल गांधी की यात्रा में मालाखेड़ा की सभा में इसकी घोषणा की थी। बजटीय घोषणा के बाद इसे कल से लागू किया जायेगा।

रोडवेज बसों में महिलाओं का आधा किराया

कल से राजस्थान में रोडवेज की बसों में आधा किराया ही देना पड़ेगा।पिव में महिलाओं को 30 प्रतिशत छूट थी जो कल से बढ़कर 50 प्रतिशत हो जायेगी। राजस्थान की सीमा में रोडवेज की बसों में यह छूट मिलेगी। यह छूट रोडवेज की लोकल और एक्सप्रेस बसों में मिलेगी, लेकिन वॉल्वो-स्केनिया बसों में ये सुविधा नहीं मिलेगी।

रणथंभौर में टाइगर सफारी महंगी

उपवन संरक्षक (पर्यटन) संदीप चौधरी ने बताया कि सरकारके आदेश के अनुसार एक अप्रैल से रणथम्भौर नेशनल पार्क भ्रमण करने आने वाले सैलानियों के प्रवेश शुल्क (एंट्री फीस)में बढ़ोतरी की गई है। नई दरें एक अप्रैल को सुबह की पारी से लागू हो जाएगी।

सिर्फ छह डिजिट वाले हॉलमार्क सोने के आभूषणों की बिक्री होगी

नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।

ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है-

AZ45241 इस नंबर के जरिए ये पता करना संभव होगा कि कोई सोना कितने कैरेट का है। देशभर में सोने पर ट्रेड मार्क देने के लिए 940 सेंटर बनाए गए हैं। अब चार डिजिट वाली हॉलमार्किंग पूरी तरह बंद हो जाएगी।

बिना पैन के PF निकालने पर अब कम टैक्स

प्रोविडेंट फंड (PF) से निकासी को लेकर टैक्स के नियम में बदलाव किया है। 1 अप्रैल से PF अकाउंट से PAN लिंक्ड नहीं होने पर आप पैसा निकालते हैं तो अब 30% की जगह 20% TDS लगेगा। बदले नियम का फायदा उन PF होल्डर्स को होगा, जिनका पैन अभी तक अपडेटेड नहीं है।

महिला सम्मान स्कीम शुरू होगी

बजट में 7.5% ब्याज दर के साथ ‘महिला सम्मान सेविंग सर्टीफिकेट’ लॉन्च की गई है। महिलाएं 2 सालों के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए जमा कर सकेंगी। अभी देश में 78% कामकाजी महिलाएं भी गोल्डन रूल ऑफ सेविंग यानी 20% बचत भी नहीं करती हैं। 2 लाख रुपए की स्कीम से दो साल में 32 हजार रुपए का फायदा होगा।

 

सोर्स : न्यूज़

error: Content is protected !!