श्रीडूंगरगढ़ लाइव…31 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ और क्षेत्र के साथ देश प्रदेश की खबरों को आप तक पहुंचाना हमारा मुख्य ध्येय है।सिर्फ जानकारी नही खबर भी आप तक पहुंचे यही ख्वाहिश है।खबरे सच्ची हो,निष्पक्ष हो और सारगर्भित हो।
श्रीडूंगरगढ़ लाइव के ऑफिस का हुआ भव्य उद्घाटन।उद्घाटन पश्चात सर्वप्रथम श्रीडूंगरगढ़ लाइव द्वारा गणगौर महोत्सव पर आयोजित श्रृंगार प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख समाजसेवियो ने की शिरकत।

भाजपा के देहात पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,पूर्व देहात जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार,पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत,नगरपालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार,देहात जिला महामंत्री कुम्भनाथ सिद्ध,शिवप्रसाद तावणियाँ,किशनाराम गोदारा,शिव स्वामी,उत्तमनाथ सिद्ध,सरपंच जसवीर सारण,पार्षद जगदीश गुर्जर,पार्षद प्रकाश मलघट,जिज्ञासु सिद्ध,महेश राजोतिया, युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष भवानी तावणियाँ,कांग्रेस से नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख,कांग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष विमल भाटी,सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मंडा,शुभम शर्मा,विक्रमसिंह कोटड़िया,अयूब खान दमामी,प्रकाश दुसाद ने शुभकामनाएं दी।

मीडिया सहकर्मी शुभकरण पारीक, राजू हीरावत,संजय पारीक,कैलाश राजपुरोहित, अशोक पारीक,प्रशांत स्वामी,बिमल नाई ने भी कार्यालय शुभारंभ की बधाई दी।


कस्बे के वरिष्ठ समाजसेवी एवं इतिहासकार चेतन स्वामी,कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत,कृषि अधिकारी सुरेंद्र मारूमहावीर माली,परमेश्वर स्वामी,ओमप्रकाश गांधी,मनोज पारख,सत्यनारायण स्वामी,सांवरमल शर्मा,नेमचंद तावणियाँ,श्याम सारस्वत,शिवलाल मोट ने राजेश शर्मा और पवन सारस्वत को नवीन कार्यालय की बधाई दी।

श्याम सारस्वत हेमासर,रिगताराम शर्मा, राकेश बिहाणी,मदनलाल गुरावा,आरटीआई जागरूकता समिति के प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड,पवन गुरावा,सुधा डागा, लक्ष्मी सुथार,सारिका राठी,अंकिता बिहाणी,पुष्पा गोदारा सहित अनेक सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रही।


उद्घाटन सत्यनारायण तावणियाँ समाजसेवी बिग्गा निवासी और रिगताराम शर्मा ने किया।

वैदिक कर्म राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय ने सम्पन्न करवाया।

आगंतुकों का स्वागत राजेश शर्मा और पवन कुमार सारस्वत ने किया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।