Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

गणगौर महोत्सव पर शहर में हुए विशेष आयोजन…घर घर हुआ पूजन…शहर में गौर माता की शाही सवारी के साथ शोभायात्रा, देखे गणगौर महोत्सव के विशेष फोटो और वीडियो

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…24 मार्च 2023।आज गणगौर महोत्सव पर क्षेत्र के हर घर मे गौर माता का पूजन किया गया।

ढोकला के भोग लगाए गए।स्त्रियों एवं युवतियों ने व्रत रखा और मंगलकामनाये की।युवतियों ने अपने साथ साथ गौर माता के भी श्रृंगार किया।

कस्बे में नगरपालिका मंडल द्वारा गणगौर की सवारी निकाली गई इसके साथ ही रूपालसर बास (कालुबास) के बीका परिवार द्वारा भी पीढ़ियों से चली आ रही प्रथा को निभाते हुए गणगौर की शाही सवारी ने फेरी लगाई।

छोटी छोटी बच्चियों ने गौरमाता के गीतों के साथ सभी को लुभाया… देखे वीडियो

 

शहर में आकर्षण का केंद्र रही गणगौर मेला समिति द्वारा निकाली गई शोभायात्रा रही।ये यात्रा हनुमान क्लब से धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकली।

इस यात्रा को भव्य बनाया इसमे शामिल ऊँटों, घोड़ो,कच्छी घोड़ी नृत्यों और शहर की लगभग 40 से ज्यादा गौर माता ने।यह यात्रा कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए नेहरू पार्क तक गयी।

गणगौर की शाही सवारी का वीडियो देखें-

युवतियों ने गणगौर और ईसर के वीडियो भी बनाये…

गणगौर मेला समिति द्वारा निकाली गई शोभायात्रा  की झलकियां:-

 

error: Content is protected !!