Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मैं भी CM की रेस में हूं,कोई मुझे जिम्मेदारी तो दे…. बोले गहलोत के मंत्री

श्रीडूंगरगढ़ लाइव… 23 मार्च 2023।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कभी खास सिपहसालार माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से सचिन पायलट के पक्ष में कई बड़े बयान लगातार सामने आते रहे हैं। एक बार फिर विधायक दल की बैठक बुलाने के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि सत्ता के लिए कंपटीशन होना कोई गलत बात नहीं हैं। जब-जब सत्ता का कंपटीशन हुआ है। तब-तब कांग्रेस मजबूत हुई है।

उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राजनीति में कुर्सी के लिए कंपटीशन होता रहता है। इसी कंपटीशन से राजनीति में मजा आता है। यदि एक व्यक्ति को सत्ता का पावर दे दिया जाए तो राजनीति का मजा नहीं आता है। राजनीति का पावर एक तरफा हो जाता है। जो ठीक नही है। राजनीति में भी पावर बैलेंस रहना चाहिए। इस बयान के माध्यम से पायलट की ओर से विधायक दल की बैठक बुलाने की बात को लेकर खाचरियावास ने भी अपना समर्थन देने की कोशिश की है।

मैं भी सीएम की रेस में हूं, कोई मुझे जिम्मेदारी तो दे

एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में खाचरियावास से सीएम की रेस में होने का सवाल किया तो, उन्होंने कहा कि वे तो सब जगह रेस में शामिल है। कोई उन्हें भी जिम्मेदारी तो दे। वे तो तैयार बैठे हैं। खाचरियावास ने कहा कि मुझमें क्या कमी है। अगर कांग्रेस हाईकमान मुझे जिम्मेदारी दे तो, मैं आज ही राजस्थान में निकल कर रणभेरी बजा दूंगा। उन्होंने अपने देहाती अंदाज में कहा गहलोत साहब और पायलट साहब आ जाएं और कहे जिम्मेदारी सम्भालो, तो ‘ म्हे तो तैयार बैठ्यो छू: म्हे’ आज ही निकल जाऊला…।

 

सोर्स:न्यूज़

error: Content is protected !!