Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पहले भूकंप फिर भयंकर आँधी तूफान के साथ ओले गिरे, श्रीडूंगरगढ़ देहात की खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज… 21 मार्च 2023। कुछ देर पहले धरती के कम्पन ने डराया अब आसमान गरज रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए ये रात प्राकृतिक आपदा की रात है।कुछ समय पहले भूकम्प ने लोगो को डराकर घर से बाहर निकाल दिया था।अब आसमान गरज रहा है।क्षेत्र के उदरासर, बिरमसर, जालबसर, लाधड़िया गाँवो में भयंकर आंधी और बारिश के साथ ओले गिरने की सूचना आई है।

बेमौसम की ये बरसात किसानों के लिये नुकसान देह है।किसानों की मेहनत पर पानी डालने का काम ये बेमौसम का बरसात का पानी कर रहा है।

 

error: Content is protected !!