Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जनता दरबार मे पहुंचे नेता, गिनाये सरकार के काम,लोककल्याणकारी योजनाओ की दी जानकारी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…19 मार्च 2023। चुनावी साल और नेता जनता दरबार में।ज्यो ज्यो चुनाव नजदीक आते जा रहे है नेताओ की सरगर्मियां अपने अपने क्षेत्र में बढ़ने लगी है।नेता अब कोई भी ऐसा मौका हाथ से नही जाने दे रहे है जिससे जनता से जुड़ पाये।कांग्रेस ने अपने नेताओं को जनता से सीधा जुड़ने का अवसर दिया “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान से।

कांग्रेस के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा और उनके पुत्र व श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ऐसा कोई भी अवसर नही छोड़ रहे है जिससे जनता से रूबरू हुआ जा सके।जहाँ पूर्व विधायक अपने कार्यकाल में हुए जनहित के कार्यो एवं वर्तमान कांग्रेस सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को बता रहे है वहीं प्रधान प्रतिनिधि अपने कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यो को दिखा रहे है।कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत बिंझासर और लोडेरा में पूर्व विधायक गोदारा और प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली गई।उससे पहले ग्रामवासियों ने दोनों का स्वागत सत्कार किया।

सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को बिंझासर ग्राम पंचायत को सूडसर उपतहसील से वापिस श्रीडूंगरगढ़ तहसील में ही रखवाने पर पूर्व विधायक के प्रयादो के लिये उनको धन्यवाद दिया।

मंडा ने बताया कि बिंझासर लोडेरा में रोड,स्कूल में टीन शेड, श्मशान की चारदीवारी का निर्माण, मेघवालों के मोहल्ले में ट्यूबवेल का उद्घाटन सहित कुल 1करोड़ 85 लाख रुपए की राशि के कार्यों का लोकार्पण किया,साथ ही मेघवालों के मोहल्ले में रामदेव जी मंदिर के पास में मेघवाल समाज के लिए दो होल बनाने की घोषणा की गई।

 

सुडसर ब्लॉक अध्यक्ष श्री राम जी भादू, श्री डूंगरगढ़ पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम जी थोरी, बिंझासर सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल नैन, पंचायत समिति सदस्य नानू राम जी सरपंच मुखराम जी, सुरजाराम नेन, तोला राम कड़वासरा, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता नेता दास,गोपाल सिंह राजपूत डूंगर राम नैन, पंचायत समिति सदस्य राम नारायण, पूर्व बेनिसर सरपंच कानाराम मेघवाल सांवता राम नैन, रामनारायण शर्मा बहादुर सिंह परमेश्वर भूकर, पूनरासर वर्तमान मंडल अध्यक्ष सहीराम गोदारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मूलाराम नायक पूर्व पंचायत समिति सदस्य रेवतराम कुलड़िया,हनुमान गोदारा, पार्षद सत्यनारायण चौधरी, पार्षद संजय करनानी, पार्षद हीरालाल जाट,पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामकुमार कड़वासरा, समंतसर कोऑपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष लिछु राम तरड़ पूनरासर कोऑपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष जालूराम ज्यानी, बाबूलाल सारण वह अन्य ग्रामीण मौजूद रहे

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत ही राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू ने गांव कल्याणसर नया,पुराना,उपनी,बाना, बापेऊ,राजेडू में जनसंपर्क कर कांग्रेस की रीति नीति का प्रचार प्रसार किया।

गणेशाराम बाना, सुगनाराम बाना, मांगीलाल बाना, तोलाराम मेघवाल, पुनम चन्द नैण, बिरमाराम बाजा हिराम राम बाना, रामेश्वरलाल बाना, तोलाराम बाना प्रभूराम बाना, बिरबलराम बाना, रामेश्वर गोदारा,

चेतनराम गोदारा, पन्नानाथ गोदारा,  लिछमाराम गोदारा, सरपंच प्रतिक ताजुराम नायक, भवरलाल हरड उप-संरपच कुम्माराम हरड़ू, मामराज गोदारा, पंच मामराज जाखड़,पेमाराम महिया, नानकराम गोदारा,  आइदानाराम गोदारा, मनसाराम मेघवाल, सहमाना एम गोदा गणेशाराम मेघवाल, भराजराम खिलेरी एक अन्य ग्रामीण साथ रहे।

error: Content is protected !!