श्रीडूंगरगढ़ लाइव…19 मार्च 2023।
श्रीडूंगरगढ़ पूर्व में नवसर्जित उप तहसील सुडसर में शामिल किए जाने के विरोध में लखासर में जन आंदोलन के साथ लगातार दबाव और विरोध के चलते सरकार को झुकना पड़ा और भौगोलिक दृष्टि से बेतुके निर्णय को वापिस लेना पड़ा।
इसी के चलते आज धरना स्थल लखासर बस स्टेंड पर आज ग्रामीणों ने अपनी मुख्य मांग लखासर गिरदावर सर्कल को पुनः श्रीडूंगरगढ़ में ही शामिल रखने के लिए लखासर सृक्रिल के सभी गांवो के ग्रामीणजनों का गुलाल, माला, लड्डू बांटरकर, ढोल नगाडो के साथ मुंह मिठा कर आपस में खुशी जाहिर करी । जन भावना के विपरीत लिए गए निर्णय के विरुद्ध सरकार के खिलाफ किए गए लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन के आगे सरकार को झुकना झुकना पड़ा ग्रामीणों की जनभावना के अनुरूप निर्णय वापिस लेना पड़ा अब आधिकारिक निर्णय अपने पक्ष में आने के साथ ग्रामीणों ने धरना स्थल पर एक दूसरे प्रतिनिधियो को शुभकामनाएं दी और आपसी सहयोग की सराहना की।

संयुक्त संघर्ष समिति लखासर से जुड़े युवा नेता मांगीलाल गोदारा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डूंगर महाविद्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने नवीन उप तहसीलों का सृजन किया था जिसमें से लखासर गिरदावर के गांवों को सुडसर में शामिल कर दिया गया था ग्रामीण अंचल के लोगों को काफी असुविधा और बेतुके निर्णय के कारण व्याप्त रोष और असंतोष के चलते ग्रामीणों ने एकजुट हो संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अपने हक की आवाज उठाने के लिए आन्दोलन की रणनीति बनाई तथा लखासर बस स्टैंड को अपना धरना स्थल बनाया

लगातार 56 दिनों तक धरना प्रदर्शन जारी रहा जिस के क्रम में पक्ष- विपक्ष के नेताओं जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने एकजुट हो अपने हक की मांग के लिए लगातार सरकार पर प्रदर्शन महापड़ाव ,घेराव ,आंदोलन आदि लोकतांत्रिक तरीकों से दबाव बनाया। इसी के चलते बढ़ते आक्रोश से सरकार को अपना निर्णय वापिस लेना पड़ा।
आज धन्यवाद सभा में क्षैत्र के तमाम जनप्रतिनिधि सरपंच, उप सरपंच वार्ड पंच सहित तमाम ग्रामीणजन शामिल रहे पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, भारतीय किसान संघ तोलाराम जाखड़,हेमनाथ जाखड़,मोहन कुलडिया, पूर्व सरपंच पूरबाराम मेघवाल मणकरासर, पूर्व पोमाराम ननायक समन्दसर उत्तम नाथ सिद्ध अध्यक्ष युवा मोर्चा बेनिसर, महेंद्र सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह तंवर अध्यक्ष, धन्नै सिंह तंवर, नन्दू शर्मा, मोहन नाथ, सज्जन सिंह उप सरपंच लखासर, रामेश्वर राजपुरोहित भोजास,मुलचन्द शर्मा, नानुराम खाती, डूंगर कुम्हार, श्रवण सोनी, कैलाश पूरी, शेरा राम आंवला, जैसराज शर्मा, कुनणाराम शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, परता राम जाट, हरिराम खिलेरी, तोला राम ढोली, लिखू कुम्हार, रतनाराम नायक, लालु राम, गंगाईनाथ महाराज, मनोज शर्मा, बाहुदूर सिंह राजपूरा आदी गाँवों से ग्रामीणजन उपस्थित रहे











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।