




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…17 मार्च 2023।सोशल मीडिया जहां एक ओर दूर बैठे अपनों से और नए नए लोगों से जुड़ने का सुगम साधन है और अपनी बात वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का प्लेटफार्म है।वही यह युवाओं को अपराध और अपराधियों के प्रति आकर्षित होने का भी साधन बन गया है। आजकल के युवा तड़क-भड़क और दिखावटी जीवन शैली से जल्दी प्रभावित हो जाते हैं और शॉर्टकट तरीकों से अपने जीवन की प्रगति करना चाहते हैं।
युवा अब अपने आदर्श क्रांतिकारी महापुरुषों और चरित्रवान लोगों को ना कर अपराध और अपराधियों की चकाचौंध दुनिया से प्रभावित होने लगे हैं।
अपराध एवं अपराधियों की जीवन शैली की चकाचौंध सोशल मीडिया पर देखकर ये युवा उनसे प्रभावित होते हैं और उनको फॉलो करने लग जाते हैं।जिसका खामियाजा उन्हें भविष्य में कभी भी भुगतना पड़ सकता है।आजकल सोशल मीडिया पर युवा ऐसे ही अपराधियों को फॉलो कर रहे हैं।इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ऐसे युवाओं के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल रही है और उनकी धर पकड़ कर रही है।
श्री डूंगरगढ़ लाइव सभी युवाओं से अपील करती है कि वह अपना आदर्श हमारे महापुरुषों को माने ना कि इन अपराधियों को।
आज भी श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा 1 युवा को इस सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपराधियों को फॉलो करने के कारण पुलिस थाने ले जाया गया। श्रीडूंगरगढ़ लाइव अपने सामाजिक दायित्वों एवं नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करना जानता है और इन सभी युवाओ के नाम उजागर ना करके हम ऐसे सभी युवा से यही अपील करते है कि वह ऐसे अपराधियों को फॉलो करना छोड़े।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस सभी युवाओ से यही अपील करती है कि वो ऐसे किसी भी सोशल मीडिया अकॉउंट को फॉलो ना करे जो आपराधिक प्रवृत्ति का हो।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।