




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…17 मार्च 2023।श्रीडूंगरगढ़ लखासर हलके के जनप्रतिनिधियों में आज उल्लास का वातावरण है। जबसे सूडसर उपतहसील में लखासर गिरदावर हलके,4 पटवार मंडल के उसके गाँवो समदसर,माणकरासर,बिंझासर,दुसारना,भोजास,लोडेरा,बेनीसर,गजपुरा,कोटासर को आज वापिस राज्य सरकार के आदेश से श्रीडूंगरगढ़ तहसील के अंतर्गत दे दिया है।
लखासर सरपंच गोरधन खिलेरी ने इसे जनता की जीत बताया साथ ही पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा एवं प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा के प्रयासों से सम्भव होना बताया। पंचायत समिति परिसर में सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों का मुंह मीठा करवाया।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।