




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…15 मार्च 2023।क्षेत्र के गाँवो को जोड़ने के लिए अंडरब्रिज बेहद जरूरी है :- ताराचंद सारस्वत
दुलचासर,सांवतसर कटानी रास्ते में रेलवे अण्डरब्रिज संघर्ष समिति आज 37वें दिन भी अपने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हुई है।ग्रामीण सरकार से अपनी मांग पूरी करने की आस लगाए बैठे है। सरकार का कोई भी नुमाइंदा ग्रामीणों की इस हक़ की लड़ाई में उनके साथ दिखाई नही दे रहा है।आज 37 वें दिन धरनास्थल पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत वहाँ उपस्थित ग्रामीण वासियों से मिलें। ताराचंद सारस्वत ने कहा कि इस कटानी मार्ग पर अंडरब्रिज बनने से 60 प्रतिशत किसानों के खेतों में जाने का आवागमन का रास्ता सुगम हो जाएगा।मौके पर ही रेलवे के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्तालाप करके मांग रखते हुए जायज़ एवं आवश्यक बताते हुए प्राथमिकता के साथ करवाने के लिए निवेदन किया।

सारस्वत के साथ मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत,महामंत्री महेश राजोतिया, सुरेन्द्र चुरा,भवानी प्रकाश तावणीयाँ,भगवान सिंह रहे । धरने पर मौजूद मिलें ग्रामवासी छैलू सिंह राजपूत, पेमाराम ,बाबूलाल जाजड़ा, ओम प्रकाश सोनी,नंदलाल नाई, कुशाल सिंह,जेठाराम मेघवाल , प्रताराम नायक,कोझाराम कड़वासरा, पंचायत समिति सदस्य नत्थू सिंह राजपूत,ओम प्रकाश छरंग, तोलाराम महिया,ओम प्रकाश जाजड़ा आदि ग्रामीण धरने पर मौजूद थे ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।