




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…15 मार्च 2023।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सेवा का पर्याय बन चुकी है माहेश्वरी महिला मंडल की मातृशक्ति। चाहे कोरोना काल मे असहाय लोगो की मदद करना हो,चाहे गौसेवार्थ दान पुण्य करना हो या फिर किसी सामाजिक सौहार्द का कार्य हो,माहेश्वरी महिला मंडल ने आगे बढ़कर सेवा के कार्य किये है। मंडल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेता भी है और वृहत स्तर पर ऐसे कार्यक्रम करवाता भी है।माहेश्वरी महिला मंडल की सुधा डागा ने बताया कि मंडल इस गणगौर को यादगार बनाने के लिये कस्बे की महिलाओं के लिए गणगौर उत्सव कर रही है। 17 मार्च को महिला मंडल द्वारा गणगौर माता का बनोरा निकाला जायेगा जिसमे कस्बे की कोई भी मातृशक्ति हिस्सा ले सकती है।यह आयोजन माहेश्वरी भवन कालुबास में होगा।धूमधड़ाके से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में डांस,म्यूज़िक, गेम्स के साथ खाना भी होगा।कार्यक्रम का प्रवेश शुल्क 200/-रुपये प्रति महिला रखा गया है।आयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप 93511 45334 तथा 70149 06780 पर सम्पर्क कर सकते है।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव इसी गणगौर पर “श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसमे आप अपनी श्रृंगार सहित अपनी फोटो भेज सकता है।इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगियो को पुरस्कृत किया जायेगा।इस प्रतियोगिता में आप 23 मार्च तक हिस्सा ले सकते है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।