




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…15 मार्च 2023।
धौलपुर जिले के सरमथुरा कस्बे में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का पति घर पर मौजूद नहीं था। पति की गैर मौजूदगी में ही ससुराल वालों ने चुपचाप दाह संस्कार कर दिया। वहीं ससुराल वालों ने मृतका के परिजनों को भी इसकी सूचना नहीं दी और पीहर पक्ष की गैरमौजूदगी में ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की सूचना मृतका के पीहर पक्ष वाले को लगते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सरमथुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने श्मशान घाट पहुंच कर मृतका का अधजला शव को कब्जे लिया।पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसएफएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य लिए और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, एक साल पहले यूपी के आगरा निवासी सोनिया की शादी सरमथुरा के साहनीपाड़ा निवासी आकाश से हुई थी। मृतका का पति आकाश मजदूरी करता है, जिसके चलते अक्सर बाहर ही रहता है। सीओ सरमथुरा सुरेश डाबरिया ने बताया कि घटना की सूचना लगते ही पुलिस टीम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने श्मशान घाट पहुंच कर दाह संस्कर को रूकवाया,पुलिस ने जलती चिता को पानी डालकर बुझाया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसएफएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य लिए। मृतक के परिजनों के आने के बाद अग्रिम की कार्रवाई की जाएगी।शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
श्मशान में पहुंची पुलिस
नवविवाहिता की गुपचुप तरीके दाह संस्कार की सूचना मिलने पर सरमथुरा थाना पुलिस त्वरित शमशान घाट पर पहुंची जहां उसने जलती चिता को जलने से रुकवाया पानी की मदद से उसे बुझाया तथा शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
एक वर्ष पूर्व हुई थी सोनिया की शादी
मृतका सोनिया की शादी एक वर्ष पूर्व 5 फरवरी 2022 को हुई थी उत्तर प्रदेश के आगरा के रामबाग की रहने वाली सोनिया की शादी सरमथुरा के सहानीपाड़ा आकाश के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी
मृतका के घरवालों को नहीं दी सूचना
सरमथुरा के सहानीपाड़ा में 23 वर्षीय सोनिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सोनिया की मौत होने के बाद उसके ससुराली जनों ने ना ही तो उसके पीहर पक्ष यानी घरवालों को सोनिया के मौत की सूचना दी ना ही उनके आने का कोई इंतजार किया सोनिया के शव को श्मशान में ले जाकर उसका दाह संस्कार कर रहे थे परिजनों की सूचना पर पुलिस ने चलती चिता को पानी के जरिए बुझाया और कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
सरमथुरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत एफएसएल टीम को बुलवाया गया एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना से संबंधित साक्ष्य व अन्य चीजें मौका स्थल से कलेक्ट की।
Source:News










अन्य समाचार
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा
चुनाव पूर्व नई नियुक्तियां, भाजपा ने की 8 नयें जिलाध्यक्षों की घोषणा
विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जारी कि उम्मीदवारों सूची