



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 मार्च 2023।प्रिय पाठकों,
श्रीडूंगरगढ़ लाइव का उद्देश्य आपको सिर्फ चटपटी और मसालेदार खबरें परोसने का नहीं है बल्कि हम चाहते हैं कि आप के पास रोजगारपरक सूचनाएं भी पहुंचे, जिससे हमारे विद्यार्थी लाभार्थी हों।
हमें हमारी ऐतिहासिक धरोहर का भी ज्ञान हो।
आपके पास ताजा खबरों के साथ साथ समसामयिक, राजनीतिक, स्वास्थ्य एवं विषयपरक खबरों के अलावा नवाचार भी हो, ऐसा प्रयास जारी है। पाठक स्वयं की रुचि के अनुसार खबरों व जानकारी से लाभान्वित हो और आप पाठक बनने के साथ लेखक भी बने।
अभी गणगौर महोत्सव चल रहा है। गणगौर हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है जो हमें धर्म के साथ सामाजिकता का बोध करवाता है।
श्रृंगार प्रतियोगिता
श्रीडूंगरगढ़ लाइव युवतियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस गणगौर महोत्सव पर एक प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है जिसमें गणगौर महोत्सव तक प्रत्येक दिन महिला शक्ति को श्रृंगार सहित अपना एक छायाचित्र श्रीडूंगरगढ़ लाइव को भेजना है। इसमें प्रथम को 2100/-, द्वितीय को 1100/-,और तृतीय स्थान पर रहने वाले को 500/- रुपये से पुरस्कृत करने के साथ श्रेष्ठ दस अन्य को भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।हर प्रतिभागी को अपनी सिर्फ एक ही फोटो भेजनी है।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी का छायाचित्र श्रीडूंगरगढ़ लाइव में प्रकाशित किया जाएगा।
प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 23 मार्च है और पुरुस्कार अंतिम रविवार 26 मार्च को श्रीडूंगरगढ़ लाइव कार्यालय में प्रदान किये जायेंगें।
आप अपना नाम,मोबाइल नंबर एवं फ़ोटो 9252053238,6375914331 पर भेजे या
shridungargarhlive@gmail.com पर भी भेज सकते है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।