




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 मार्च 2023।श्रीडूंगरगढ़ पुलिस सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अव सक्रिय नजर आ रही है। पुलिस के जवान राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बीदासर, सरदारशहर और आस पास की सड़कों पर भी यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करती दिख रही है। पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल आवड़दान चारण ने बताया कि शनिवार को पुलिस के जवानों ने बीदासर रोड पर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते वालों के चालान काटे गए। आवड़दान ने बताया कि बीदासर रोड पर सभी वाहन चालको से यातायात नियमों की समझाईश की गई।हेलमेट ना पहनने वालो के चालान काटे गए उनसे भविष्य में हेलमेट पहनने की समझाईश की गई।सीट बेल्ट ना पहनने वालो पर भी यातायात नियमो के अंतर्गत चालान काटे गए।अभियान में डीआर राकेश,कमलेश,नरेंद्र सिंह और बजरंग ने सहयोग किया।कुल 10 चालान काटे गए।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।