




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…9 मार्च 2023।
कस्बे के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में गुरुवार को सांस्कृतिक सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यवाहक प्राचार्य विनोद कुमार सुथार ने बताया कि सांकृतिक सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।मेहंदी प्रतियोगिता में रेणुका सैनी विजेता और नंदिनी नाई उपविजेता रही।केश सज्जा में चंचल जैन विजेता व अनुराधा नाई उपविजेता रही।सलाद सज्जा में सालू मलघट विजेता व सुमन सारण और प्राची शर्मा संयुक्त रूप से उपविजेता रही।रंगोली प्रतियोगिता में अर्पिता चौधरी विजेता एवं संगीता, मीनाक्षी, ललिता विजेता व प्रियंका राजपुरोहित, जयश्री राजपुरोहित उवविजेता रहीं।एकल रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति सोनी विजेता व कोमल सोनी उपविजेता रहीं। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के व्याख्याता सुनील आचार्य, राजेश कुमार मीणा, डॉ.सारिका रंगा, व्याख्याता प्रभुराम बामणिया, अमित कुमार, सोमनाथ ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में महावीर प्रसाद धामा, मुकेश कुमार जांगिड़, सुशील सुथार, मुकेश सैनी, दीनदयाल नाई मौजूद रहें।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।