



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…1 मार्च 2023। आज श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी के स्वागत और विदाई समारोह का आयोजन यहां के स्थानीय सिंधी धर्मशाला में श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के सभी विभागों के कार्मिकों एवं कस्बे के समाजसेवियों ने किया। सुश्री डॉ दिव्या चौधरी को भावपूर्ण विदाई दी गयी एवं उपखण्ड अधिकारी श्री मुकेश चौधरी का स्वागत किया गया।
उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या और मुकेश चौधरी ने झूलेलाल मंदिर मे दर्शन किये। जहां सिंधी समाज के गणमान्य लोगो ने उनका तिलक ओर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।


स्थानीय सिंधी धर्मशाला में उपखण्ड कार्यालय एवं तहसील के कर्मचारियों ने उनका भावभीना स्वागत ओर विदाई समारोह आयोजित किया। उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने डॉ दिव्या चौधरी को साफा पहनाकर स्वागत एवं विदाई दी।


तहसीलदार राजवीरसिंह ने नव स्थानांतरित उपखण्ड अधिकारी मुकेशजी चौधरी का साफा पहनाकर स्वागत कर बधाई दी।।

इसी कार्यक्रम में TRA श्रीचंद का व्याख्याता के पद पर चयनित होने पर स्वागत कर उनको भविष्य की शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने भी इस विदाई और स्वागत समारोह में हिस्सा लिया।नागरिक विकास परिषद के श्रवण गुरनानी,समाजसेवी एवं भाजपा नेता विनोद गुसाईं ने दोनों पदाधिकारियों का स्वागत किया।

डॉ. दिव्या चौधरी को विदाई देते हुए उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने डॉ दिव्या को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ. दिव्या चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया और शहर से जुड़ी अपनी यादे शेयर की।

शंकरलाल जाखड़,हरिराम पटवारी,बजरंग सेवग,सुमन पटवारी,मोहन कंवर पटवारी,सरिता पटवारी,गिरधारी गिरदावर,दुर्गनाथ ,प्रह्लाद जी गिरदावर,ऑफिस कानूनगो चैनाराम जी ,पर्वतसिंह जी,नायाब तहसीलदार रमेश सिंह एवं रतनसिंह सहित सभी कार्मिक उपस्थित रहे।
मंच संचालन रामनिवास ने किया










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।