



श्रीडूंगरगढ़ लाइव … 28 फरवरी 2023। राजस्थान सरकार के महाभियान हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत आज श्रीडूंगरगढ़ प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने क्षेत्र के शितलनगर और कितासर बिदावतान पहुंचकर पद यात्रा निकाली।

श्रीडूंगरगढ़ प्रधान केसराराम गोदारा ने राजस्थान की गहलोत सरकार की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की सोच विकासवादी रही है। कांग्रेस हमेशा किसानों के हित के बारे में सोचती है। मंडल अध्यक्ष शेराराम मेघवाल सरपंच सावर मल पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश सारण राजेश मंडा गोपाल नेण, कालूराम मेघवाल, प्रभुराम, तिलोक राम नेण, पूनम चन्द मेघवाल, छगनलाल मेघवाल, रामकुमार मेघवाल, बिरजाराम मेघवाल हेतराम मेघवाल, दुर्गाराम मंगतूराम मेघवाल, लालाराम मेघवाल, ज्ञाना राम मेघवाल, कानाराम मेघवाल डुंगरराम मेघवाल, तेजाराम मेघवाल के साथ गांव की गलियों में पदयात्रा करते हुए घरों पर स्टिकर लगाए। ग्रामीणों ने गोदारा का स्वागत किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।