



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…28 फ़रवरी 2023।श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को कुछ दिन पूर्व जहां रक्षक ही भक्षक कहा गया था। आज उसी महकमे को अबतक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है।
आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर चेकिंग के दौरान एक डस्टर गाड़ी से 78.5kg डोडा पोस्त बरामद किया।
मंगलवार सुबह पुलिस द्वारा वाहनों की राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर चेकिंग के दौरान सुबह 78.5किलोग्राम डोडा पोस्त एक डस्टर गाड़ी से बरामद किया गया। मंगलवार सुबह थानाधिकारी अशोक बिश्नोई सहित हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, रीडर लेखराम, गोरखाराम, अजीतकुमार, दीपेंद्र, रामनिवास वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। पुलिस की नाकाबन्दी देखकर एक डस्टर गाड़ी वापिस मुड़कर भागने लगी। पुलिस ने पीछा करके गाड़ी को रुकवाया। और तलाशी के दौरान गाड़ी में 4कट्टों के अंदर 78.5किलो डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने नशे की इस बड़ी खेप के साथ जयप्रकाश पुत्र भंवरलाल जाट और सीताराम पुत्र कानाराम लुहार निवासी बम्बलू को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।