



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 फ़रवरी 2023।बीकानेर जिले सेंटर श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली की अघोषित कटौती से किसानों को हो रही परेशानी के मद्देनजर श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी को पत्र लिखा है और क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती पर रोक लगाकर पकाव पर खड़ी फसलों के बचाव के लिए निर्बाध रूप से किसानों को बिजली आपूर्ति देने की मांग की है। विधायक महिया ने पत्र में उल्लेख किया है कि श्रीडूंगरगढ़ सहित जिलेभर में रबी की फसलें पकाव पर खड़ी है और बढ़ती गर्मी के चलते फसलों को प्राप्त सिंचाई की आवश्यकता है, लेकिन किसानों को 3 से 4 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जिससे किसानों की मेहनत से तैयार फसल अंतिम समय में बिजली नहीं मिलने से खराब हो रही है। जिससे किसानों के सामने फसल उत्पादन कम होने की आशंका पैदा हो गयी है। विधायक महिया ने कहा कि किसानों के लिए घोषित 6 घंटे बिजली नहीं मिलने से फसलों की सिंचाई व्यवस्था गड़बड़ा गई है।
विधायक महिया ने ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से दूरभाष पर वार्ता कर श्रीडूंगरगढ़़ सहित बीकानेर जिले में किसानों को मिल रही अपर्याप्त बिजली आपूर्ति के संबंध में अवगत करवाया है व किसानों को निर्बाध रूप से बिजली देकर राहत देने की मांग की है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।