


श्रीडूंगरगढ़ लाइव…24 फ़रवरी 2023। भाजपा के पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ के नेतृत्व में आज उपखण्ड अधिकारी के मार्फ़त मुख्यमत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में बताया कि श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में हजारों की संख्या में कृषि नलकूप बने हुए हैं तथा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की 90% आवाम की आय का जरिया कृषि कार्य एवं कृषि नलकूपों पर निर्भर है श्रीडूंगरगढ़ में भयंकर गर्मी समय से पहले पड़ने के कारण चना, गेहूं, जौ की फसलें नष्ट हो गई है बिना दाना पड़े ही सूख गई है । इससे पहले अचानक पाला पड़ने की वजह से सरसों, ईसबगोल, जीरा की फसलें पूर्णतया नष्ट हो गई थी। जाखड़ ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए।भवानी प्रकाश तावणीयां भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष बीकानेर, ओम प्रकाश नाई पूर्व सरपंच, महेन्द्र सिंह श्रीडूंगरगढ़ भाजयुमो अध्यक्ष,मांगीलाल गोदारा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, चेतन सुथार ,धर्माराम नायक,भोमाराम नायक आदि उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी