






श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 18 फरवरी 2023
परमपूज्य श्रीमत सद्योजात शंकराश्रम स्वामी जी मठाधीपति ,श्री चित्रापूर मठ के सानिध्य मे आज कस्बे के माहेश्वरी सेवा सदन आडरबास में महाशिवरात्रि की चार याम पूजा होगी।
सर्व प्रथम प्रार्थना होगी और ठीक तत्पश्चात देवी अनुष्ठान महिलाओं के द्वारा होगा ।
आज सुबह पुरुषों के द्वारा गायत्री अनुष्ठान हुआ। 10.15 बजे से महाराज जी द्वारा ध्यान और स्वाध्याय होगा। फिर सत्संग प्रोग्राम पूरे दिन रहेगा।
शाम को संस्कृत संभाषण होगा 4 बजे तक
शाम को पूजा होगी फिर चार याम की पूजा होगी
प्रथम याम में आज रात 10 बजे से 12 बजे तक होगी फिर 12 बजे से 2 बजे बजे तक, 2 बजे से 4 बजे, 4 से 6 बजे तक जो सूर्य उदय तक रहेगी
19 तारीख और 20 तारीख को स्वामी जी का एकांत वास रहेगा
लेकिन दिन मे सभा स्थल पर पूरे दिन नवरात्रि नित्य पाठ और देवी अनुष्ठान और सत्संग प्रोग्राम रहेगा।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।