Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शिव आराधना महोत्सव : गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ आरम्भ

*Open your Free Trading and Investment Account in 3 easy steps*: 1️⃣ Download Angel One app 📲 2️⃣ Complete KYC 🪪 3️⃣ Start your Investment Journey 💰📈 ------------------------------------------------ Download using my referral link to get Free Demat Account. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.msf.angelmobile&referrer=KI1073maR::rne_source=RnEHamburger or use my referral code KI1073maR

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…17 फरवरी 2023

श्रीडूंगरगढ। छोटी काशी के नाम से विख्यात श्रीडूंगरगढ कस्बे में चिहुँ ओर आध्यात्मिक कार्यक्रम की छटा प्रतिदिन देखने को मिलती है। ऐसी आध्यात्मिक नगरी में श्री चित्रापुर सारस्वत मठ के मठाधिपति परमपूज्य श्रीमत सद्योजात शंकराश्रम के श्रीडूंगरगढ आगमन पर सकल समाज द्वारा भावभरा स्वागत किया गया। सारस्वत समाज के राजेश शर्मा ने बताया कि स्वामीजी द्वारा शिव महारात्रि के उपलक्ष्य में षष्ठदिवसीय शिव आराधना महोत्सव श्रीडूंगरगढ में आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को स्वामीजी की अगवानी में दोपहर 2बजे वीर तेजाजी मंदिर से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जिसमें हर समाज के व्यक्तियों ने पलक पावड़े बिछाकर स्वामीजी का स्वागत किया।

 

सुनील तावनियाँ ने बताया कि शोभायात्रा घुमचक्कर से होते हुए गाँधीपार्क और वहां से भैरूंजी गली होते हुए दोपहर 4:30बजे माहेश्वरी सेवा सदन, आडसर बास पहुंची। स्वामीजी का जगह-जगह लोगों ने अभिवादन किया। स्वामीजी के स्वागत में लोगों का उत्साह इतना था कि ढाई किलोमीटर की शोभायात्रा को निर्धारित स्थान तक पहुंचने में ढाई घण्टे लगे।

स्वामी परमपूज्य श्रीमत सद्योजात शंकराश्रम ने सदन में उपस्थित धर्मावलंबियों को संबोधित करते हुए कहा कि शंकर भगवान की शिवरात्रि एक बड़ा दिवस है। शंकर भगवान भक्तों की भक्ति से प्रसन्न रहते हैं उन्हें किसी भी दिखावे की जरूरत नहीं है। इसके साथ स्वामीजी ने प्रेरणा पाथेय देते हुए व्यक्ति को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, भाजपा नेता ताराचन्द सारस्वत, कुंडीय सारस्वत समाज के अध्यक्ष बजरंगलाल ओझा, कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा, विमल भाटी, रामचन्द्र राठी, नारायण सारस्वत,सांवरमल सारस्वत,कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत,मनोज कायल,किशन कायल,रमेश तावनियाँ,रामुनाथ जाखड़,  सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सीमा तावनियाँ,जयश्री,भुवनेश्वरी,ज्योति सहित मातृशक्ति ने सेवा दी।स्वामीजी के दर्शनार्थ क्षेत्र के श्रद्धालुओं सहित देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे है।

आज यह रहेगा कार्यक्रम
श्रीडूंगरगढ। शिवप्रसाद तावनियाँ ने बताया कि स्वामी जी का शनिवार को सुबह 11बजे ध्यान, स्वाध्याय और आशीर्वचन कार्यक्रम रहेगा जिसमें स्वयं परमपूज्य स्वामीजी की पावन सन्निधि रहेगी। उसके बाद रात्रि 10बजे से महाशिवरात्रि की चारयाम पूजा होगी जो रविवार सुबह 6बजे तक चलेगी।

 

देखे शोभायात्रा

 

 

error: Content is protected !!