






श्रीडूंगरगढ़ लाइव…17 फरवरी 2023।
सरसजी की पावन धरा श्री डूंगरगढ़ में सारस्वत समाज समिति के तत्वावधान में शिव आराधना महोत्सव का शानदार आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में कर्नाटक स्थित चित्रापुर सारस्वत मठ के मठाधिपति श्रीमत सद्दोजात शंकराश्रम स्वामी जी अपने सैकड़ों साधक शिष्यों के साथ पधारे हैं। आयोजन समिति के कन्हैयालाल सारस्वत ने बताया कि दिनांक 17 से 22 फरवरी तक आयोजित शिव आराधना महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
महाशिवरात्रि के दिन रात्रि में चारो प्रहर की पूजा स्वयं स्वामीजी द्वारा की जाएगी।
आज शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे स्थानीय तेजा मंदिर स्टेशन रोड से माहेश्वरी सेवा सदन आडसर बास तक भव्य कलश-शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में मातृशक्ति व समाज बंधु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
इस आयोजन में देश-विदेश से लगभग 100 से भी अधिक साधक भाग ले रहे हैं।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।