





श्रीडूंगरगढ़ लाइव…04 फ़रवरी 2023 ।
श्रीडूंगरगढ़ तहसील दो हदों में बंटी हुई थी
——————————————
•बीकानेर राज्य अलग-अलग दो हदों में बंटा हुआ था। जिसका उल्लेख बीकानेर राज्य की पुरानी बहियों में ऐसे उल्लेख जगह-जगह मिलता है। एक ही राज्य में दो सीमाओं का नाम था– राजा हद और बीदा हद । प्रारंभ में बीदावाटी एक अलग राज्य था, किन्तु बाद में उसे बीकानेर के अन्तर्गत ले लिया गया। इसलिए प्राचीन बीदावाटी के गांवों को बीदा हद में माना गया और बीकानेर के राजवियों के अधीन भाग को राजा हद नाम दिया गया। बीदावाटी में राव बीदा के वंशजों के भीतर सदैव यह कसक बनी रही कि वे स्वतंत्र नहीं रह सके। इस कारण धीरे-धीरे बहुत से बीदावत सरदार बीकानेर राज के विद्रोही बन गए, जिन्हें बारोठिया नाम दिया गया। इस विद्रोह के चलते बीकानेर के राजाओं ने बीदासर के किले को घेर कर उसे तोपों से उड़ा दिया।
बीदाहद की सीमा श्रीडूंगरगढ़ तहसील में अनेक जगह है। पूर्व दिशा में कीतासर बीदा हद में था। दक्षिण दिशा में नोसरिया-मिंगसरिया तथा इंदपालसर के बास, धनेरू, बरजांगसर, सोनियासर के कुछ बास बीदा हद में थे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।