Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जमीन में हुआ सुरंगनुमा गड्डा…

 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…30 जनवरी 2023 ।

जैसे ही खबर फैली लोग हतप्रभ हो गए। नाल थाना क्षेत्र में कावनी गांव के पास एक खेत में अचानक तीन फुट चौड़ाई में सुरंगनुमा करीब 50 फिट गहरा एक गड्ढा हो जाने से खेत मालिक व ग्रामीण सकते में आ गए। सूचना मिलने पर नाल थाने से सब इंसपेक्टर हंसराज, ए एस आई जगदीश प्रसाद हवलदार श्रवण कुमार बिश्नोई मय जाब्ते के मौके पर पहुचकर मौका मुआयना किया।इसके बाद भूगर्भ विभाग को सूचना दी गई। कोई पशु व इंसान उधर नही जा सके इसके लिए पुलिस द्वारा उसकी घेराबंदी करवा दी गयी है और जाब्ते को भी तैनात किया गया है

error: Content is protected !!