Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

“यात्रा अध्यात्म के हिमालय की (द्वितीय खण्ड)  आचार्य महाप्रज्ञ :समाज ,राष्ट्र और धर्म” सहित्य का हुआ लोकार्पण

 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव .. 29 जनवरी 2023 । 

“यात्रा अध्यात्म के हिमालय की (द्वितीय खण्ड)  आचार्य महाप्रज्ञ :समाज ,राष्ट्र और धर्म” सहित्य का लोकार्पण समारोह आज कस्बे के ओसवाल पंचायत भवन में आचार्य मुनिश्री धनञ्जय कुमार जी के सान्निध्य में हो रहा है।

समारोह की अध्यक्षता बीकानेर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ओर मुख्य अतिथि बीकानेर जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत मुनिश्री धनञ्जय कुमार जी के द्वारा  णमोकार मंत्र से हुई।
मंच पर भाषा हिंदी प्रचार समिति अध्यक्ष श्री श्याम महर्षि, ओसवाल पंचायत के अध्यक्ष नरेंद्र डागा,दीपचंद सांखला,सेवानिवृत्त आईएएस लालचंद सिंघी,सेवानिवृत्त आईईएस माणकचंद सिंघी,प्रो.सुमेरचंद जैन विराजित है।
मंच संचालन रवि पुरोहित कर रहे है।सभी अतिथियों को मुनिश्री का साहित्य प्रदान कर सम्मान किया गया।

विस्तृत खबर के लिए बने रहिये श्रीडूंगरगढ़ लाइव के साथ…

 

error: Content is protected !!