Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आदर्श पाठशाला में वार्षिकोत्सव मनाया

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ …23 जनवरी… आज कस्बे के मोमासर बास वार्ड 4 की आदर्श आंगनबाड़ी पाठशाला में वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी बृजलाल तावणियाँ और विशिष्ट अतिथि भाजपा पार्षद विनोद गिरी गुसाईं रहे। शाला प्रिंसिपल प्रभु दयाल जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में अध्यापिका रंजनी, पार्षद प्रकाश जी मलघट मगराज वाल्मीकि, राम सिंह जागीरदार, सुनिल तांवणीया,भरत सारस्वत, संदीप कायल, आचार्य मोहनलाल,कालुराम, बाबुलाल,विशनु, अनिल वाल्मीकि,धनराज, विजय कुमार, एवं वाल्मीकि समाज के अग्रणीय बंधु उपस्थित रहे।
समाजसेवी बृजलाल तावणियाँ ओर पार्षद विनोद गिरी गुसाईं ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए इकतीस सौ और इक्कीस सौ रुपये दिए एवं सुनील तावणियाँ ने भी इकीस सौ रुपये प्रदान किये।
समाजसेवी बृजलाल तावणियाँ ने स्कूल की बदहाल हालत के बारे में बताते हुए भामाशाहों के सहयोग से नवनिर्माण की बात कही।

 

 

I

error: Content is protected !!