Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक आज, इन महत्वपूर्ण योजनाओं पर होगी चर्चा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 7 जुलाई 2021

राजस्थान सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक बुधवार को होनी है जिसमें कई महत्वपूर्ण योजनाओं व अभियानों पर चर्चा होने की संभावना है. आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होगी. बैठक में चिरंजीवी योजना, कोविड टीकाकरण, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा रसोई योजना, प्रशासन गांवों के संग अभियान, प्रशासन शहरों के संग अभियान, राजस्थान सरकारी स्वास्थ्य योजना और राजीव गांधी युवा विकास प्रेरक योजना पर चर्चा होगी.

बैठक में जनता को इलाज के भारी-भरकम खर्च से मुक्त करने के लिए प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना’ की प्रगति, बेहतर क्रियान्वयन तथा सभी पात्र व्यक्तियों तक इसका लाभ पहुंचाने के संबंध में चर्चा की जाएगी. साथ ही, कोविड टीकाकरण की स्थिति, टीकों की उपलब्धता तथा इसकी आपूर्ति को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठक में ऊर्जा विभाग द्वारा पूर्व में संचालित योजना को बेहतर बनाने और मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना लागू करने के संबंध में चर्चा की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने ऐसे कृषि उपभोक्ता, जिनका बिजली बिल मीटर के हिसाब से आ रहा है, उन्हें प्रतिमाह एक हजार तथा प्रतिवर्ष अधिकतम 12 हजार रुपये तक की राशि दिये जाने की बजट घोषणा की थी. इस दौरान शहरी क्षेत्रों के रेहड़ी-पटरी वालों और सेवा क्षेत्र के युवाओं तथा बेरोजगारों को स्वरोजगार तथा रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने किए जाने पर भी चर्चा की जाएगी. योजना में 5 लाख जरूरतमंदों को 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने की बजट घोषणा की गई है.

‘इंदिरा रसोई योजना’ की अब तक की प्रगति पर भी होगी चर्चा: 
बैठक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से प्रस्तावित ‘प्रशासन शहरों के संग’ तथा ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान की तैयारियों पर भी चर्चा होगी. साथ ही, जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाने के लिए संचालित ‘इंदिरा रसोई योजना’ की अब तक की प्रगति और इसके विस्तार पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.

राजीव गांधी युवा विकास प्रेरक योजना पर भी बैठक में चर्चा होगी:
प्रवक्ता ने कहा कि आमजन को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने, जागरुक करने एवं उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य में राजीव गांधी युवा विकास प्रेरक योजना पर भी बैठक में चर्चा होगी. योजना में 2 हजार 500 ‘राजीव गांधी युवा मित्रों’ का चयन करने तथा गांवों में 50 हजार महिला व पुरुष राजीव गांधी युवा वालंटियर बनाये जाने हैं.।

error: Content is protected !!