Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विश्व योग दिवस मनाया योग शिक्षकों व कस्बे के प्रबुद्ध जनों के साथ – योग गुरु ओम कालवा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 21 जून 2021 श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के जयपुर रोड स्थित श्री करणी हेरिटेज रिसॉर्ट में राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक व कार्यक्रम प्रभारी योग गुरु ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल राठी, महावीर माली, विमल भाटी, हरी प्रसाद चौधरी, डॉ एन पी मारू, कुंभाराम घिंटाला, सुरेंद्र चुरा, शुभकरण पारीक, आदु राम मेहरा, विजय राज सेवग योग समिति के द्वारा योग शिक्षकों को किया सम्मानित कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया योग गुरु ओम कालवा व सहयोगी योग शिक्षक राकेश परिहार संगीतमय योग प्रदर्शन बाल योगियों द्वारा हैरतअंगेज प्रस्तुति पूजा, आशा, निशा, भानु प्रताप शेखावत, योगिता कालवा, योगानंद कालवा, राजकुमार चौहान, जितेंद्र नाथ, रमन घिंटाला इस दौरान शंकर लाल भुंवाल, मूलचंद पालीवाल, घनश्याम गौड़, विष्णु दाधीच, खिंवराज सांखला, मनोहरी देवी पिलानिया, हरिराम शर्मा, मंजू देवी, सुमन देवी इत्यादि कस्बे के गणमान्य नागरिक रहे मौजूद।
कार्यक्रम व्यवस्थापक पवन सोनी, रणजीत सोनी, प्रीतम सिंह राजपुरोहित व योग गुरु ओम कालवा ने कार्यक्रम में शामिल सभी योग साधकों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी दिनचर्या में योग को नियमित शामिल करने के लिए प्रेरित किया।

error: Content is protected !!