Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ 5 वर्ष के बाल योगी योगानंद कालवा ने करवाया योग दिवस प्रोटोकॉल का योगाभ्यास

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।18 जून 2021।

श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान हॉस्पिटल के योग चिकित्सक ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार योग भवन में चल रही नियमित योग कक्षा जिसमें शुक्रवार सुबह आयुष मंत्रालय भारत सरकार योग दिवस प्रोटोकॉल तैयारी हेतु योगा अभ्यास के दौरान धीरदेसर पुरोहितान निवासी बाल योगी योगानंद कालवा जो महज अभी 5 वर्ष के हैं। जिन्होंने प्रोटोकॉल में शामिल प्राणायाम, सूक्ष्म अभ्यास गिरवा, स्कंध, कटि, घुटना संचालन व ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, योगासनों का अभ्यास योग प्रदर्शन करके करवाया । योगानंद कालवा जो महज कम उम्र से ही योग आसनों का अभ्यास कर रहा। बड़े होकर योग चिकित्सक के रूप में स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश वासियों के लिए सेवाएं देना चाहता हैं। योग की बढ़ती लोकप्रियता का अनूठा उदाहरण कहते हैं कि प्रतिभा किसी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती और ना ही उम्र की बंदी से सीखने की ललक हो तो मात्र प्रेरणा ही उसका गुरु बनकर सब कुछ सिखा सकती है। योग में शामिल डॉ एन पी मारू, रणजीत सोनी, हरि प्रसाद चौधरी, मूलचंद पालीवाल, अजय कुमार शर्मा, राकेश परिहार, मंजू देवी, योगेश्वरी सोनी, महेंद्रु मारू, योगिता कालवा, देवांश मारू आदि सभी योग साधकों ने योगानंद का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!