रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 24 स्पेशल रेलसेवाओं का पुनः संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है व 02 स्पेशल रेललेसवाओं के फेरों मेें बढोतरी की जा रही है। पुनः रेलगाड़ियों के संचालन होने से रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी। क्योंकि कोरोना के कारण काफी समय से रेल यातायात बंद था ।और इस कारण से लोगों का रेल के द्वारा आवागमन नहीं हो रहा था ।कोरोना संक्रमण कम होने पर रेलवे ने वापस रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया है। इसके लिए रेल मंत्री पीयूष जी गोयल रेलवे बोर्ड रेलवे के अधिकारी तथा आनंद प्रकाश जी जीएम रेलवे जयपुर तथा रेलवे के डीआरएम बीकानेर व सभी अधिकारियों का मैं आभार व्यक्त करता हूं इससे यात्रियों को सुविधा होगी। वही रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी होगी ।क्योंकि काफी समय से रेलगाड़ियां नहीं चल रही थी। सुदूर जाने वाले मजदूर व्यापारी व अन्य जन को रेल से यात्रा करने पर सुविधा मिलेगी। तोलाराम मारू अध्यक्ष रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ बीकानेर
*पुनः संचालित स्पेशल रेलसेवाएं*
1. गाडी संख्या 02487, बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
2. गाडी संख्या 02488, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
3. गाडी संख्या 04704, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
4. गाडी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
5. गाडी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
6. गाडी संख्या 02468, जयपुर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
7. गाडी संख्या 02481, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
8. गाडी संख्या 02482, दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
9. गाडी संख्या 04702, लालगढ-अबोहर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
10. गाडी संख्या 04701, बठिण्डा-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 20.06.21 से आगामी आदेशों तक।
11. गाडी संख्या 04721, जोधपुर-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
12. गाडी संख्या 04722, अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
13. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
14. गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
15. गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
16. गाडी संख्या 04733, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
17. गाडी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
18. गाडी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
19. गाडी संख्या 04759, श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
20. गाडी संख्या 04760, सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
21. गाडी संख्या 04725, भिवानी-मथुरा प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
22. गाडी संख्या 04726, मथुरा-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
23. गाडी संख्या 09743, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक
24. गाडी संख्या 09744, अनुपगढ- सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
*स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में वृद्धि*
1. गाडी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-दिल्ली दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 04728, दिल्ली-श्रीगंगानगर दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी